संस्कृत और हिंदी में आरती के अनेक पद प्रचलित हैं । इन प्रचलित पदों में कुछ तो बहुत ही सुन्दर और शुद्ध हैं, कुछ में भाषा तथा कविता की दृष्टिसे न्यूनाधिक भूलें हैं, परंतु भाव सुन्दर हैं तथा उनका पर्याप्त प्रचार है। अत: उनमें से कुछ का आवश्यक सुधार के साथ इसमें संग्रह किया गया है। नये पद भी बहुत-से हैं। पूजा करने वालों को इस संग्रह से सुविधा होगी, इसी हेतु से यह प्रयास किया गया है। इसमें भगवान्के कई स्वरूपों तथा देवताओं की आरतीके पद हैं।
इस संस्करणके संदर्भमें
‘आरती- संग्रह के इस नवीन संस्करण में आरतियों को मोटे टाइप में प्रकाशित किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें संक्षिप्त पूजन-विधि, मानस- पूजा, पूजन-सम्बन्धी जानने योग्य कुछ आवश्यक बातें एवं माँ सरस्वती की वन्दना तथा माँ सरस्वती की आरती भी सम्मिलित कर दी गयी है। यह परिवर्तित एवं परिवर्धित संस्करण पाठकों एवं उपासकों के लिये अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
Reviews
There are no reviews yet.