Abir (Abeer) is used in many Puja Rituals like Rudrabhishek, Ganpati Pooja, Mahalakshmi Pooja and many others. It is an essential Pooja Item in almost every worship. It is of Red Colour and in powder form.
हिंदू संस्कृति में भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा किए जाने का विधान है। यही कारण है कि भगवान की पूजा से जुड़े अनेक रिवाज बनाए गए हैं। उन्हीं में से एक परंपरा है पूजन के समय गंध अर्पित करने की। अबीर, चंदन, हल्दी, गुलाल व मेंहदी इन सभी को शास्त्रों के अनुसार गंध माना गया है। ऐसी मान्यता है कि पूजन के समय ये गंध अर्पित करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है, लेकिन सारे गंध में से सबसे श्रेष्ठ गंध अबीर को माना गया है।अबीर अभ्रक से प्राप्त होता है।इसे अभ्रक भस्म भी कहा जाता है।भगवान की मूर्तियों पर अबीर चढ़ाने से मूर्तियां चमकती है और माना जाता है कि इससे भगवान के अंगों का तेज बढ़ता है। अबीर को पूजा में गुलाल के साथ सुगंधित द्रव्य व गंध के रूप में चढ़ाया जाता है। इसलिए इसे भगवान का प्रिय माना जाता है।
मान्यता है कि अबीर को पूजन में पूरी श्रृद्धा के साथ चढ़ाकर भगवान से उनके ही समान तेज देने की प्रार्थना की जाती है तो उससे सभी अंग तेजस्वी बनते हैं। साथ ही, रोग खत्म होते है और शरीर स्वस्थ्य बनता है।
Reviews
There are no reviews yet.