A Traditional learning Book from Gita Press, Gorakhpur
हिन्दी बालपोथी (शिशुपाठ) बालकों की सुविधा के लिये पांच भागों में प्रकाशित की गयी है।
गीताप्रेस का उद्देश्य है- बालकोंके लिये सरल, आदर्श सदाचारयुक्त सस्ती पुस्तकों का प्रचार, जिससे पढ़ाई का खर्च घटे और सद्भावों का प्रसार हो। ये पुस्तकें आधुनिक शिक्षा क्षेत्र के अनुभवी तथा ऊँचे विद्वानों के सहयोग-सम्मति के अनुसार उन्हीं की देख-रेख में लिखी गयी हैं। इससे इनकी उपयोगिता में संदेह नहीं है।
Reviews
There are no reviews yet.