Gheranda Samhita (with Hindi Translation) by Ajay Kumar Uttam Published by Chowkhamba, Kashi
घेरण्ड संहिता योग तन्त्र का एक महत्वपूर्ण ग्रन्थ है । इस ग्रन्थ के रचयिता महर्षि घेरण्ड हैं। ग्रन्थ घेरण्ड एवं चण्डकापालि के संवाद के रूप में लिखा गया है। इस ग्रन्थ में योग की तान्त्रिक पद्धति का वर्णन किया गया है। ग्रन्थ में यौगिक षट्कर्मो- – यम, नियम, आसन, प्राणायाम, मुद्रा एवं समाधि का विस्तार से वर्णन किया गया है ।
ग्रन्थ का हिन्दी अनुवाद इस प्रकार से किया गया है कि यह सर्वक साधारण की समझ में आ जाय । प्रस्तुत ग्रन्थ के सम्पादन में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उपलब्ध ग्रन्थ के समस्त संस्करण नितान्त ही अशुद्ध एवं भ्रामक हैं। श्लोकों में भी भारी अशुद्धियाँ उपलब्ध संस्करणों में देखने को मिलती हैं। किसी-किसी प्रकाशन के संस्करण में तो ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे ग्रन्थ समझ में आने के स्थान पर पाठक भ्रमित ही हो जाता है ।
इस हिन्दी अनुवाद में प्रयास किया गया है कि संस्कृतमय मूल एवं अनुवाद हिन्दी दोनों ही शुद्ध रूप में बने रहें ।
Reviews
There are no reviews yet.