श्रद्धा – भक्ति

kashi devotion

आज कल उत्सवधर्मिता के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है धार्मिक महत्व से कोई लेना देना ही नहीं रहता | धार्मिकता के नाम पर दिखावा न करें | सच्ची श्रद्धा – भक्ति हो तभी पूजा – अर्चना करें | किसी भी त्यौहार पर उस त्यौहार का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी अवश्य प्राप्त करें | अपने घर के बड़े – बुजुर्गो से, गुरुजनों से धार्मिक महत्व के बारे में अवश्य ज्ञान प्राप्त करें ताकि आप अपनी अगली पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरूक बना सके | पूरी श्रद्धा – भक्ति के साथ परिवार में नित्य पूजा – अर्चना करने से परिवार के सभी लोगो का आत्म विश्वास बढ़ता है, घर परिवार में एक सकारात्मक उर्जा रहती है तथा सुख- समृद्धि बनी रहती है | ध्यान से मानव जीवन किसी विशेष प्रयोजन से मिलता है और उसका ज्ञान जितना जल्दी मिल जाये उतना अच्छा |

जय सिया राम !

Mahesh Mundra

all author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.